राहत- अब APL राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा अतिरिक्त राशन। आदेश जारी

देहरादून


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य खाद्य योजना(पीला कार्ड) में अप्रैल से जून 2020 तक 3 माह के लिए प्रति माह प्रति कार्ड 7.5 किग्रा अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 33.84 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।


वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के प्रचलित राशन कार्ड धारकों को 2.5 किग्रा चावल 11 रुपये प्रति किलो की दर से और 5 किग्रा गेहूँ 8.60 रूपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।


 अब अप्रैल, मई एवं जून-2020 इन तीन महीनों के लिए 7.5 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड के स्थान पर 15 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड (7.5 किग्रा चावल व 7.5 किग्रा गेहूँ) पूर्व निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।जिसमे से पहले 7.5 किलो खाद्यान्न मिलता था तथा 7.5किलो के मूल्य के बराबर धनराशी खाते में जाती थी


जिसको रोक कर सब्सिडी की धनराशि के बजाय 3 माह तक खाद्यान्न देने के आज सचिव सुशील कुमार की ओर से आदेश कर दिए गए है। परन्तु यह खाद्यान्न निशुल्क नही मिलेगा।इसके लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य देना होगा।