राज्यमंत्री ने केशवपुरी में जाना स्वास्थ्य टीम का हाल

डोईवाला-


लॉक डाउन में पूर्णतया सील किए गए क्षेत्र केशवपुरी एवं राजीव नगर क्षेत्र में आमजन की रोजमर्रा की स्वास्थ्य जांच हेतु पुलिस बेरियर पर ही जो मेडिकल कैंप लगाया गया है उसमें उनका परीक्षण किया जा रहा है वह उनको जरूरी दवाइयां दी जा रही है ।


जिसका निरीक्षण आज वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने किया उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों का हाल जाना एवं स्वास्थ्य टीम से भी चर्चा के बाद संतुष्टि जाहिर की उन्होंने बताया कि डोईवाला जो कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए यहां विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है जिसका प्रयास हर भाजपा कार्यकर्ता अपनी ओर से कर रहा है और लगातार लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना है इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता लगातार लगे हुए हैं कोई भूखा ना रहे और ना ही किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत आए इसका विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है मुख्यमंत्री भी इसको लेकर लगातार निर्देशित कर रहे हैं।


करन बोरा ने बताया कि कार्यकर्ता लगातार लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराने से लेकर उनकी जरूरी जरूरतमंद चीजों को पूर्ति करने का कार्य कर रहे हैं और दिन-रात लोगों के हित के लिए कार्य करने में लगे हुए हैं साथ ही अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी अपनी सहयोग राशि एकत्रित कर रहे हैं।