डोईवाला-
कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु जारी लॉक डाउन के बीच सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण में अप्रैल माह में ही 3 माह का अतिरिक्त एडवांस राशन वितरण, केंद्र द्वारा जारी फ्री खाद्यान्न वितरण सहित कई तमाम योजनाओं का खाद्यान्न अप्रैल माह में वितरण किया जाना है साथ ही लोगों द्वारा इस समय राशन की अत्यधिक आवश्यकता के मद्देनजर दुकानों में भी भीड़ एकत्रित हो जा रही है व तीन माह का एक साथ खाद्यान्न वितरण में भी समय लग रहा है।
लेकिन बिना किसी सुरक्षा किट मिले या सरकार द्वारा कोई राशन विक्रेताओं का बीमा कराए बिना भी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता निरंतर खाद्यान्न वितरण में लगे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं उसके उपरांत भी कुछ लोगों द्वारा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के ऊपर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।
जिसको लेकर उचित दर राशन विक्रेता एसोसिएशन द्वारा आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया वह अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
निम्नलिखित समस्याओं द्वारा विक्रेताओं ने अधिकारियों को अवगत कराया-
1.विक्रेताओं को वर्तमान में ऑनलाइन खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है परंतु ऑफलाइन कार्ड धारकों को भी खाद्यान्न देने का दबाव बनाया जा रहा है जो संभव नहीं है।
2.शासनादेश के अनुसार जो परिवार राशन कार्ड बनाने के दायरे में नहीं आए वह भी समय शिकायत कर रहे हैं वह खाद्यान्न देने का दबाव बना रहे हैं।
3.लॉकडाउन के दौरान कार्य कर रहे लोगों का जहां सरकार द्वारा बीमा कराया जा रहा है परंतु राशन विक्रेताओं का कोई बीमा नहीं किया गया और ना ही सुरक्षा की दी गई है।
4. राशन विक्रेता निरंतर राशन वितरण में लगे हुए हैं और अपनी जोखिम जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं राशन बांटने के दौरान भीड़ में कुछ बाहरी तत्व आकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं वह दुकानदारों पर बेवजह दबाव बना रहे हैं।जिन पर कार्यवाही की जाये।
5.विक्रेताओं को प्राप्त खाद्यान्न को कई बार वितरण करने में भी खाद्यान्न की कमी बनती है व गोदाम से प्राप्त खाद्यान्न की बोरी में भी निर्धारित वजन नहीं मिल पाने के कारण भी खाद्यान्न कम पड़ जाता है जिससे की कई कार्ड धारक छूट जाते हैं।
6.वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में मानकों के अनुरूप 5 किलो प्रति मिनट खाद्यान्न देने का आदेश है जबकि ऑफलाइन कार्ड धारकों को खाद्यान्न देने के बाद ऐसा वितरण संभव नहीं है इसलिए इस समस्या हेतु भी राशन विक्रेताओं द्वारा अधिकारी से निर्देश मांगे गए हैं।
उप जिलाधिकारी डोईवाला के नाम ज्ञापन को राशन विक्रेता प्रतिनिधि द्वारा तहसीलदार आईएस प्रशिक्षु अपूर्वा पांडे को सौंपा गया व उनको अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
यूनियन द्वारा अवगत कराया गया कि तहसीलदार द्वारा कहा गया है कि ऑनलाइन कार्ड धारको एवं यूनिटों को ही राशन वितरण करने की बात विक्रेताओं को कही गई वह इसके अलावा भी यदि कोई बाहरी व्यक्ति अनैतिक दबाव बनाता है या हंगामा करने का प्रयास करता है तो तत्काल सूचना देने पर उन्हें पुलिस सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष नेम चंद गुप्ता, जोगेंद्र प्रसाद गुप्ता ,महेंद्र सिंह चौहान, महेश रावत, बलवीर सिंह, समीउल्लाह, सुरेश कुमार, रमजान अली, नरेंद्र कुमार,अजय थापा, मनोज शर्मा सहित कई राशन विक्रेता मौजूद रहे।