डोईवाला-
कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु प्रदेश में जारी लॉक डाउन की व्यवस्था के बीच आम गरीब मजदूरों को हो रही खाने-पीने की समस्या पर जहां प्रशासन गंभीरता पूर्वक उनकी मदद करने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है तो वहीं क्षेत्र में भी कई संस्थाएं एवं समाजसेवी इन लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं पर कुछ लोग मदद कम और राजनीति ज्यादा कर रहे हैं और असल में मदद करने वालों का कहीं कोई नाम नहीं प्रचारित हो रहा है तो वही कयी नेता अपने घरों से भी बाहर नही आ रहे है।ऐसे में लोगो की मदद के लिए डोईवाला क्षेत्र की एक ऐसी ही सामाजिक हस्ती हैं संगीता चौहान।
जिन्होंने इस लॉक डाउन की अवधि में घर में रहकर अपने बच्चों के साथ मिलकर कई खाद्यान्न किट तैयार कर लोगों तक उन्हें पहुंचा कर उन्हें खाद्यान्न संकट से उबारा और जिससे कि उन गरीब मजदूर परिवारों को तत्काल राहत मिल सके इसी के साथ उन्होंने डोईवाला क्षेत्र ही नहीं बल्कि ऋषिकेश में भी माता मंडल सेवा भारती को मदद पहुंचा कर अपना हक अदा किया इसी के साथ भाजपा मंडल डोईवाला हो या कोठारी मोहल्ले में गरीब परिवारों तक राहत पहुंचाने या लाल तप्पड़ गुरुद्वारे में सेवा भाव करने में भी संगीता चौहान पीछे नहीं रही।
कच्चा खाद्यान्न वितरण के साथ ही वह और उनका परिवार खुद अपने हाथों से खाना बनाकर गरीब परिवारों तक खाना पहुंचा रहा है इसके तहत उन्होंने पाल मोहल्ले में भी गरीब परिवारों को अपनी कार में खाना रखकर गरीब परिवारों तक पहुंचाया और उन्हें खाना खिलाया वही उनकी इस सेवा भाव के साथ ही उनके बच्चे और भतीजी भी उनका भरपूर सहयोग कर रही हैं उनकी इस सेवा भाव से जहां क्षेत्र का गरीब मजदूर उन्हें आशीर्वाद दे रहा है तो कुछ लोग उनके किए कार्यों पर अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेक रहे हैं लेकिन इस सब से बेपरवाह संगीता चौहान अपने बच्चों अभिषेक चौहान ,सना चौहान और भतीजी प्रीति सिंह के साथ आम गरीब मजदूरों की सहायता करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं जिसका गरीब मजदूर उन्हें धन्यवाद स्वरुप आशीर्वाद भी दे रहा है।जिससे वो निरन्तर समाज सेवा कार्यो को बखूबी अंजाम दे रही है।