डोईवाला-
कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जारी लॉक डाउन के बीच भी आम आदमी को सरकारी खाद्यान्न मुहैया कराने में सहयोग कर रहे सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज डोईवाला उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।
आपको बता दें कि लॉक डाउन के तहत जहां सभी लोग अपने घरों में हैं तो वही सरकार द्वारा कार्ड धारको को खाद्यान्न मुहैया कराने की जिम्मेदारी इस समय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के ऊपर है जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, तो उनको संक्रमण के बचाव हेतु पूर्ति निरीक्षक डोईवाला विवेक शाह के निवेदन पर डोईवाला एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने टीएचडीसी के सहयोग से डोईवाला के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं हेतु मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की।
जिससे कि इस आपदा की घड़ी में है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षित तरीके से खाद्यान्न वितरण कर पाए।
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुए कहा कि राशन विक्रेता आमजन को खाद्यान्न मुहैया कराने का बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेता ओं को सभी कार्ड धारको को नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वह खाद्यान्न वितरण को सही तरीके से जारी रखने के लिए भी कहा।