डोईवाला-
कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान आम आदमी की दिक्कतो समझते हुए तक्षशिला स्कूल भानियावाला के प्रबंधक मोहित बहुगुणा द्वारा विद्यार्थियों की तीन महीने की फीस माफ करने की घोषणा करने पर राज्य मंत्री करण वोहरा व समाजसेवी राजन गोयल द्वारा राज्य सरकार की ओर से पुष्प भेंट कर सम्मानित किया व धन्यवाद किया !
राज्यमंत्री करन बोरा एवं समाजसेवी राजन गोयल ने स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय को राज्य एवं अभिभावकों के हित में बताया साथ ही ऐसी आपदा की घड़ी में ऐसा निर्णय लेने की सोच रखने वाले स्कूल प्रबंधक मोहित बहुगुणा की प्रसंशा भी की।
उन्होंने अपील की कि अन्य विद्यालय प्रबंधन भी आगे आकर आम जनता को राहत देकर अपनी भूमिका निभाएं जिससे परेशानी झेल रही जनता को कुछ राहत मिल सके।