वीर गोरखा कल्याण समिति ने बांटे मास्क ओर सेनेटाइजर

डोईवाला-


 वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत डोईवाला कोतवाली, सरकारी हॉस्पिटल, तहसील डोईवाला, चौक आदि  स्थानों पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान,


समिति के महासचिव विशाल थापा, कमल थापा मनोज तमांग, टेक बहादुर थापा एवं महिला मोर्चे की डोईवाला की महामंत्री अल्पना  प्रजापति महिला मोर्चा मंडल की मीडिया प्रभारी वर्षा वर्मा , देविन शाही आदि लोगों ने


करीब 500 सैनिटाइजर एवं 800 मास्क का वितरण किया गया जोकि इस समय में जबकि सभी लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं उनको सुरक्षा प्रदान करने की एक पहल वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा की गई।