डोईवाला
डोईवाला चीनी मिल में आज दोपहर ख।ना खाने के बाद जब मिल कर्मचारी अपना कार्य कर रहे थे तभी एक ज़हरीला सांप निकला साँप को एकदम अपने पास देखकर कर्मचारियों में हड़कम मच गया।
बात दिन के 2 बजे की है जब मिल कर्मचारी अपने काम मे बिजी थे तभी अचानक वहां सांप दिखा वहा हड़कम्प मच गया तभी कर्मचारी राजेश सैनी ओर गोपाल शर्मा मोके पर पहुचे ओर राजेश सैनी ने हिम्मत दिखाते हुवे उस सांप को पकड़ कर दूर झाड़ी किनारे छोड़ दिया उसके बाद सभी कर्मचारियो ने राहत की सांस ली।