कोरोना वरियर्स की सुरक्षा को आयुष मंत्रालय गंभीर, एस डी एम ने किया औषधि का वितरण, दी जानकारियां

 डोईवाला-


आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं देहरादून द्वारा आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में क्षेत्र में कार्य कर रहे कोरोना वरियर्स को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि Arsenic Alb-30 वितरित की गई।


जिसका उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के बीच कार्य कर रहे  कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बचाव हेतु उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है जिससे कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से हमारे बीच में कार्य कर रहे कोरोना वरियर्स  की सुरक्षा की जा सके ।


कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अनुज डिमरी ने कई तरह के सुझाव ट्रेनिंग में दिए जिससे कि कर्मचारियों में जागरूकता आ सके और वह अपने संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी उस जागरूकता से अवगत करा सकें ।


ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित डोईवाला उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने समस्त कर्मचारियों को जनसेवा के साथ साथ ही अपनी सुरक्षा हेतु बचाव के लिए मास्क ओर सैनिटाइजेशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा और कहा कि इस होम्योपैथिक औषधि को सभी कर्मचारी नियमित सेवन करें जिससे कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो और वह जनसेवा को बखूबी निभा सकें।


ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी जेएल फिरमाल ,डोईवाला प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज ने भी विस्तृत जानकारी के साथ बताया।


ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद होम्योपैथिक औषधि  क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों के लिए भी वितरित की गई। जिसमें नगर पालिका को नगर पालिका के समस्त स्टाफ के लिए, तहसील प्रशासन को तहसील के समस्त कर्मचारियों के लिए, पूर्ति विभाग को समस्त राशन विक्रेताओं एवं स्वयं के कर्मचारियों के लिए ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को समस्त चिकित्सा से जुड़े कर्मचारियों के लिए, बाल विकास विभाग को समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए, खंड विकास कार्यालय को समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों, कार्यालय  स्टाफ एवं ग्राम प्रधानों  के लिए, पत्रकारों के लिये दवाइयों की किट उपलब्ध कराई गई। जिसके सेवन के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।


ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान तहसीलदार शुुरवीर सिंह राणा, नायब तहसीलदार रूप सिंह राठौर, पूर्ति निरीक्षक विवेक साह, प्रतिलिपि गोकुल चंद रमोला,


रणवीर सिंह राणा,रामपलट यादव,सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।


मुख्य रूप से यह दिए गए सुझाव -


45 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्ति बेवजह भीड़ में जाने से बचे  व खुद का अधिक ध्यान रखें।


कहीं बाहर जाने पर 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखें।


साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं।


मास्क  जरूर पहने व कपड़े के मास्क को रोज  धोये।


बाहर जाने पर नाक ,कान आख में कम से कम हाथ लगाएं।


किसी से बात करते समय मास्क को चेहरे से ना हटाए एवं मास्क लगाकर ही बात करें ।


टू व्हीलर यूज करने वाले  टू व्हीलर के हैंडल को अच्छी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही इस्तेमाल करें।


कार्यालयों में पेन पकड़ते समय एवं कागजी कार्रवाई के समय हाथ सेनिटाइज अवश्य करें।


किसी भी तरह की कोई तबीयत खराब होने पर खुद दवाई न ले, डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाई लें।


अनावश्यक घर से बाहर ना निकले एवं बहुत जरूरी होने पर ही एक व्यक्ति घर से बाहर आकर अपना कार्य निपटाए।


बाहर से आने पर कपड़ों को अच्छी तरह से धो ले।



  •