डोईवाला-
वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून राजीव धीमान के निर्देशों के क्रम में आज लच्छीवाला रेंज अंतर्गत अति संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 किलोमीटर बीहड़, जंगलों, नदी, नालों, अधिक ऊंचाई- निचाई वाले क्षेत्रों में
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल के नेतृत्व में वन कर्मियों ने लच्छीवाला, नकरौंदा, गोलकुंडा ,जबरखेत आदि दूरस्थ इलाकों की 25 किलोमीटर की दूरी पैदल ही विशेष रूप से सर्च अभियान चलाया गया ।
इन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम जनमानस व स्टाफ की पहुंच से बाहर के क्षेत्रों को विशेष रूप से टारगेट किया गया ताकि कोई वन्यजीव हाथी, गुलदार, हिरन आदि घायल अवस्था में ना हो और यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका युद्ध स्तर पर भी समाधान किया जा सके।
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुुख्य उद्देश्य वन्यजीवों के अवैध शिकारियों को भी पकड़ने का है क्योंकि आजकल लॉकउन के कारण वन्यजीव तस्कर अधिक सक्रिय रहने की संभावना बनी रहती है यही कारण है कि लच्छीवाला रेंज को विगत 2 सप्ताह में वन्यजीव तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई थी जिस पर उनको जेल भी भेजा जा चुका है तो वहीं अवैध खनन ,अवैध पातन, अवैध आखेट पर पूर्णतया अंकुश लगाने का भी प्रयास है ।
क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल, कन्हैयालाल नौटियाल, अशोक रावत, प्रीतम चौहान, दीपेंद्र असवाल, नीरज, अशोक कृषाली, धनीराम, महेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह आदि वन कर्मी मौजूद रहे