नाग-नागिन के खतरनाक जोड़े को पकड़ कर सर्प मित्र ने दिलायी लोगो को राहत

डोईवाला-


रानीपोखरी क्षेत्र में नाग नागिन के जोड़े से भयभीत ग्रामीणों को सर्पमित्र कहे जाने वाले भारत भूषण कौशल ने भय मुक्त करा दिया।


पिछले तीन-चार दिनों से नाग नागिन का जोड़ा बिल से बाहर खेत में आकर घूमने से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो रखा था जिस पर लोग अपने खेतों में जाने से भी डर रहे थे लेकिन डोईवाला क्षेत्र के सर्प मित्र कहे जाने वाले भारत भूषण कौशल को लोगों ने सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे और खतरनाक किस्म के नाग नागिन के जोड़े को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जिससे कि ग्रामीणों में भी भय का माहौल समाप्त हुआ और उन्होंने कौशल को धन्यवाद भी अदा किया।


भारत भूषण कौशल ने बताया कि नाग नागिन काफी खतरनाक किस्म के थे और दोनों को पकड़ने के लिए उन्हें थोड़ी दिक्कत भी पेश आई लेकिन फिर भी सुरक्षित रूप से पकड़ कर उनको जंगल में छोड़ दिया गया है


तो वहीं नाग नागिन के जोड़े को पकड़ते  देखने के लिए वहां लोगों का जमावड़ा भी लग गया लोगों द्वारा  जोड़ें को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचे इसलिए उनके द्वारा उसको पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है जहां वह भी सुरक्षित रूप से रह सकें।ओर लोगो को भी राहत मिलेगी।