डोईवाला-
नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 12 राजीव नगर में गैस गोदाम के समीप वाली गली में किसी पंछी या अन्य के द्वारा एक लोहे की तार गिर जाने के कारण बिजली की तार और लोहे के खंबे का संपर्क जुड़ गया जिससे पास ही खेल रहे बच्चों को हल्का करंट लगा और बच्चे कुछ दूरी पर जा गिरे
तभी पास खड़े लोगों ने तुरंत बच्चों को खंबे के पास से हटाया तो पता चला कि खंभे में करंट आ रहा है तभी उन्होंने सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार को सूचना दी जिस पर अमित कुमार लाइनमैन शंभू को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक लोहे की बारीक तार जो कि विद्युत तारों से टच हो कर खंभे से लगी हुई है जिस कारण पूरे खंभे में करंट आ रहा था जो करंट बच्चों को भी लगा और बच्चे दूर जा गिरे।
लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया लाइनमैन शंभू के द्वारा तुरंत लकड़ी के डंडे से तार को हटाया गया जिससे कि खंभे में करंट समाप्त हुआ और उसके बाद घटना से घबराए लोगों ने खंभे में प्लास्टिक का कट्टा ही लपेट दिया जिससे कि दोबारा ऐसी घटना ना घटे और बच्चे सावधान रहें।