144 पव्वे अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा zest कार सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

डोईवाला-


जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* के निर्देशन में,चैकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को कुल 03 पेटी (144 पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys एवं 8pm whisky एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.!!


 


*विवरण अभियुक्त*:-


रवि S/0 मंगतराम


R/0 भूपतवाला


P/s कोतवाली नगर,हरिद्वार


जिला-हरिद्वार


 


 


*बरामदगी*:-


:- कुल 03 पेटी (144पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys एवं 8pm


 


:-अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन,टाटा zest कार रजि0 नं0 UK08AH8935


 


*बरामद माल की कीमत*:-


बरामदा माल की अनुमानित कीमत 15000.00रु


 


 *पुलिस टीम*:-


1-व0उ0नि0 श्री महावीर रावत


2-उ0नि0 श्री राजेन्द्र रावत


3-काँ शशिकांत


4-काँ विकास