भाजपाईयो ने दी देश के शहीदों को श्रद्धांजलि।चीनी समान का बहिष्कार कर स्वदेसी अपनाने का एलान

डोईवाला- लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हुए खूनी संग्राम में शहीद हुए एक सेना के अधिकारी सहित 20 जवानों की शहादत पर भाजपा जिला देहरादून द्वारा डोईवाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व 2 मिनट का मौन रख शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


जिला अध्यक्ष भाजपा देहरादून शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि यह चीन का कायरतापूर्ण शर्मनाक और अत्यन्त निंदनीय कदम है। हमारा राष्ट्र, प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ के मजबूत नेतृत्व में चीन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है ।


शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा भारत का हर नागरिक सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लेने की बात कही । और देश कि अर्थवयवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने का आहवान किया ।


जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला देहरादून के चकराता,विकासनगर, सहसपुर,ऋषिकेश,श्यामपुर सहित सभी १७ मंडलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया गया ।


मोके पर जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विपुल मंडोली, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय भट्ट आदि ने भी अपने विचार रखे। श्रदांजली सभा में मंडल महामंत्री पंकज शर्मा , मनवर नेगी, नितिन बर्थवाल,सभासद राजेश भट्ट,प्रदीप नेगी,संदीप नेगी, अवतार सिंह, अमित कुमार, सतेंद्र चौधेरी,मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित थे।