चीन के खिलाफ कांग्रेस ने किया गुस्से का इजहार। चाइना का झण्डा जलाया

डोईवाला-


आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला के तत्वधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं चीन का झंडा जलाकर अपना रोष व्यक्त किया लद्दाख में हुए हैं भारतीय जवानों पर कायराना हमले के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला रेलवे स्टेशन के समीप एकत्र होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चाइना के झंडे को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के परवादून जीलाध्यक्ष गौरव चौधरी  के नेतृत्व में कांग्रेस के झंडे को जलाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारत के जांबाज सैनिकों पर धोखेबाजी से हमला किया गया है जो कि एक कायराना कदम है और देश का हर नागरिक इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है ।


नगर अध्यक्ष  राजवीर खत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष मोहित नेगी ने मांग की कि भारत सरकार को तत्काल किसने कदम उठाते हुए भारतीय सैनिकों को चाइना के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट देनी चाहिए और भारत के हर नागरिक को  चाइना के सामान का बहिष्कार कर कर चाइना को सबक सिखाना चाहिए।


  सभासद गौरव मल्होत्रा, सभासद अब्दुल कादिर और नागेंद्र सिंह  ने कहा कि सरकार को अब इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए और भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेते हुए चाइना को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चौहान,प्रदेश सचिव सागर मनवाल, भारत भूषण कौशल ने चाइना की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भारतीय की सीमाओं पर जरूरत पड़ने पर देश का हर नागरिक बॉर्डर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़ा है और चाइना को उसके तरीके से ही भारतीय जवाब देंगे ।


कार्यक्रम में राजेश सिंगारी, विमल  गोला, अमित मनवाल ,संजय खत्री आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।