डोईवाला-
कई दिनों से सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं फीस कम कराने को लेकर धरना कर रहे हैं वही दूसरी और विश्वविद्यालय अपनी मनमानी पर अड़े हैं ।
आसिफ हसन ने बताया एक तरफ जहां विश्वविद्यालय को इस महामारी में फीस माफ करनी चाहिए वही विश्वविद्यालय फीस बढ़ा रहा है जो शुल्क 2 दिन पूर्व 1200रू था वह शुल्क आज 1400 रु कर दिया गया है छात्र-छात्राएं परेशान है जहां सभी कारोबार बंद है वहीं विश्वविद्यालय और सरकार इस महामारी में भी अपनी जेबे भरने पर तुला है आज धरने का दूसरा दिन था अभी तक प्रशासन का कोई व्यक्ति छात्र-छात्राओं की बात सुनने नहीं आया
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया की जब छात्र छात्राएं 1200 फीस देने में असमर्थ है तो वहां 1400 कैसे देंगे क्या विश्वविद्यालय और सरकार चाह रही है की छात्र-छात्राएं पढ़ाई ना करें क्या सरकार छात्र छात्राओं से पैसा लेकर चुनाव में लगाना चाह रही है जहां छात्र-छात्राएं परीक्षा फीस का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर परीक्षा फीस और बढ़ाई जा रही है अगर हमारी मांगे मानी नहीं जाती तो छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे,
छात्रों के समर्थन में ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज, छात्र नेता रोहन, अर्चित गौतम मौजूद रहे।