डोईवाला-
डोईवाला नगर पालिका ने कोरोना महामारी के साथ-साथ अब डेंगू की रोकथाम के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं जिसको लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों ने क्षेत्रवार स्थानीय सभासदों को लेकर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाना शुरु कर दिया है तो वहीं उसी के साथ चौराहों एवं मुख्य जगहों पर जागरूकता प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगों को लगातार कोरोना महामारी एवं डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे कि लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रख सकें एवं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए गंभीर बीमारियों से बच सकें नगर पालिका की इस जागरूकता अभियान की पहल पर स्थानीय लोगों में भी उत्साह है और वह नगर पालिका द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों के आसपास साफ सफाई करने में जुटे हुए है।
तो वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी पूरी शिद्दत के साथ क्षेत्र में सैनिटाइजेशन से लेकर साफ-सफाई तक की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने में जुटे हुए हैं।
इसी के साथ नगर पालिका के द्वारा मुख्य मार्गो के किनारे किए हुए अतिक्रमण पर विस्तृत रूप से तैयार कर लिया गया है और जो भी लोग अतिक्रमण करते हुए पाए जा रहे हैं नगरपालिका उन पर चालान द्वारा कार्यवाही कर रही है व कईयों को चेतावनी देकर भी छोड़ रही है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की खुद की स्वच्छता एवं सुरक्षा के बचाव के उपायों को अपनाकर ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा व नगर पालिका द्वारा दिए जा रहे हैं सुझाव को अमल में लाना चाहिए जिससे कि कोरोना महामारी से बचा जा सके ।
वहीं इसी के साथ उन्होंने मार्गो के किनारे किए अतिक्रमणकारियों को भी चेताया कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जो लोग भी अतिक्रमण करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ नगर पालिका कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगी अतिक्रमण को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आज भानियावाला में डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान के तहत मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण देख नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को कठोर चेतावनी दी और कहा कि अतिक्रमण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह अतिक्रमण कारी कोई भी हो।
आज के जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि सागर मनवाल, परमिंदर सिंह ,कुलदीप सिंह, रजनीश सहित सभासद ईश्वर रौथान, सभासद बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।