डोईवाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 18 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

डोईवाला-


जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में,


वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को कुल 18 पेटी (864 पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys whisky एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तों के विरुद्ध 60/72 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.!!


 


*विवरण अभियुक्त*:-


1-फ़िरोज़ S/0 दिलशाद


R/0 लक्खी बाग़


P/s कोतवाली नगर


जिला-देहरादून


 


2-कमर S/0 नज़र अहमद


R/0 लक्खी बाग़


P/s कोतवाली नगर


जिला-देहरादून


 


 


*बरामदगी*:-


:- कुल 18पेटी (865पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys


 


:-अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन,छोटा हाथी रजि0 नं0 UK07CB7467


 


*बरामद माल की कीमत*:-


बरामदा माल की अनुमानित कीमत 100000रु


 


 *पुलिस टीम*:-


1-व0उ0नि0 श्री महावीर रावत


2-उ0नि0 श्री राजेन्द्र रावत


3-काँ शशिकांत


4-काँ विकास