डोईवाला-
आज डोईवाला एनएसयूआई द्वारा विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई सावन राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमों के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।।
डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा 25 जून 2020 को कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया जिससे बौखलाई भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के 168 नेताओं और कार्यकर्ताओ पर मुकदमा कर दिया जिसके खिलाफ आज प्रदेश भर में एनएसयूआई द्वारा पुतला दहन किया गया,एनएसयूआई डोईवाला त्रिवेंद्र सरकार से मांग करती है की सभी मुकदमे वापस लिए जाए,भाजपा ने प्रदेश भर में ऐसे कई कार्यक्रम किये गए परन्तु किसी नेता पर मुकदमा दर्ज नही हुआ,सिर्फ कांग्रेस नेताओ पर दर्ज मुकदमे दिखाता है कि भाजपा मात्र बदले की राजनीति कर रही है।।
डोईवाला एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा सरकार द्वारा किये गए मुकदमे द्वेषपूर्ण है जिसका एनएसयूआई डोईवाला विरोध करती है और इस दोगले रवैया के खिलाफ आज पुतला दहन कर रही है औऱ सरकार से मांग करती है जल्द ही मुकदमे वापस लिया जाए। पुतला दहन करने वाले विधानसभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस सोशल मीडिया अनुज कनॉजिया, छात्र नेता आसिफ अली उपस्थित रहे ।।