डोईवाला-
आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन की संस्तुति से संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल द्वारा डोईवाला, जीवनवाला निवासी कमलजीत कौर को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन का देहरादून (परवादून) जिला संयोजक मनोनित किया गया । स्थानीय महिलाओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है । आज देहरादून,परवादून जिले की जिम्मेदारी एक कर्मठ व प्रगतिशील महिला को सौंपी गई जो बहुत ही हर्ष का विषय है । उनसे उम्मीद की जाती है कि उनके नेतृत्व में पंचायत व नगर निकाय क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी व मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिये निरंतर प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मानवता की प्रगति महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना अधूरी है । आज मुद्दा महिलाओं के विकास का नहीं, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है ।
इस उपलक्ष में पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह,डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद वोरा,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मनीष यादव,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस महेश लोधी, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष अनुज कन्नोजिया,अंजू,सुमन,नीलम,गंगोत्री सोनी, शुभम काम्बोज,विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई सावन राठौर,नगर अध्यक्ष एनएसयूआई आरिफ अली,सतनाम सिंह,शाहरुख,उस्मान अली आदि मौजूद रहे ।