डोईवाला-
डोईवाला नगर पालिका के क्वारंटाइन सैंटरो मैं इकट्ठा हो रहे बायोमेडिकल वेस्ट को अब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था MPCC एकत्र कर नष्ट करेगी।
आपको बता दें कि नगरपालिका डोईवाला के साथ-साथ ग्राम सभाओं में भी सरकार द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनमें कई सरकारी विद्यालयों, पंचायत घरों के साथ-साथ कई होटल भी सरकार द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिसमें बाहर से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन के लिए निश्चित दिनों तक रखा जाता है जिसमें उनके द्वारा इस्तेमाल कर फेंके गए कचरे को अलग ही एकत्र कर अब इस संस्था द्वारा ले जाकर नष्ट किया जाएगा।
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी( MPCC) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है जो इस मेडिकल वेस्ट को मेडिकली रूप से नष्ट करती है जिससे कि संक्रमण का खतरा ना हो पाए उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरो में जो भी मेडिकल वेस्ट एकत्र हो रहा है उसको पालिका द्वारा इसी संस्था के माध्यम से इनके वाहनों द्वारा एक निश्चित स्थान पर पहुंचा कर संस्था द्वारा इसे नष्ट किया जाता है जिससे कि संक्रमण का खतरा ना हो।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने दिए कोरोना से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स-
1- फेस मास्क जरूर लगाएं व सामाजिक दूरी निरंतर बनाए रखें इसके साथ ही साबुन से हाथों को अच्छी तरह से थोड़ी थोड़ी देर में धोते रहें।
2-बाहर से घर में प्रवेश करने से पहले जूते घर से बाहर ही उतार कर कपड़े बदलकर स्नान करने के पश्चात ही परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में आएं ।
3-बाहर से आने वाली सब्जियों फलों को अच्छी तरह से धोकर ही इस्तेमाल करें ।
उन्होंने कहा कि इन साधारण से सुझाव को मानकर हर आदमी खुद एवं परिवार को कोरोना से बचा सकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
डेंगू से बचाव के लिए भी की जनता से की अपील-
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने नगर पालिका क्षेत्र की जनता से कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू से बचने के उपाय करने के लिए पालिका क्षेत्र की जनता से अपील की है-
1- घर के पास साफ सफाई रखें।
2-घर के पास पानी को इकट्ठा ना होने दें ।
3- पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखे हैं।
4-घर के पास की नालियों में गंदगी ना होने दें एवं पानी को एकत्र न करें इसी के साथ खुले में रक्खे खाने के इस्तेमाल करने से बचें।