महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने दिया सांकेतिक धरना*

डोईवाला-


कई दिनों से संघर्ष कर रहे प्रदेश के छात्र छात्राओं ने आज डोईवाला महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया प्रदेश छात्र संघर्ष समिति के निर्देश पर आज एनएसयूआई डोईवाला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी मांगों के लिए सांकेतिक धरना दिया।


आसिफ हसन ने बताया लगातार प्रदेश के 27 कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है और हमारी मांग सिर्फ यह है की इस महामारी में जब सभी कारोबार ठप है फिर भी सरकार और विश्वविद्यालय बच्चों से फीस वसूलने का काम   कर रही है सभी महाविद्यालयों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार और कुलपति को फीस माफी और अगली कक्षा में प्रमोट करने के हजारों पत्र जा चुके हैं मगर सरकार छात्रों की बातें मानने को तैयार नहीं है इसी के चलते आज प्रथम दिन सांकेतिक धरना दिया गया अगर हमारी बातों को नहीं माना जाता तो यह धरना लगातार दिया जाएगा।


एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया जैसे विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं से फीस वसूलने का काम कर रही है इसमें कई छात्र-छात्राएं जिनके पास फीस जमा करने के पैसे नहीं है वह अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है।


वही दूसरी ओर छात्रों के साथ अभिभावक संघ के अध्यक्ष पुष्पराज बहुगुणा भी धरना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों का समर्थन किया उनका कहना है की ऐसी परिस्थिति में फीस माफी और बच्चों को प्रमोट करना ही ठीक रहेगा।


छात्रों के समर्थन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, अभिभावक संघ के कोषाध्यक्ष आबिद हसन, ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज आदि ने छात्रों का समर्थन किया,


धरना देने में छात्र रोहन कुमार, आरिफ अली, अनुज कनौजिया, सतनाम सिंह मौजूद रहे