डोईवाला-
आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वारा जीवनवाला ग्राम सभा से काम मांगो अभियान की शुरुआत की गई ।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में मनरेगा में काम करने हेतु आवेदन कराया जा रहा है व जॉब कार्ड भी बनाये जा रहे हैं । जीवनवाला में बैठक कर महिलाओं से क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई व मनरेगा के लिये आवेदन कराया गया । इस बैठक में ये तय किया गया कि मनरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार दिया जाये, मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए,श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा डोईवाला ब्लॉक में की जाए,सरकार द्वारा गरीबों के खाते में तुरंत 10,000 रुपये जमा किये जायें व अगले 6 महीने तक खाते में 7,500 रुपये जमा किये जाने चाहिये । इसके अलावा स्थिति सुधरने तक स्कूल फीस भी माफ की जाए व गैस सिलिंडर फ्री दिया जाए । ।
जीवनवाला मंगल दल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान प्रत्याशी रही कमलजीत कौर ने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत है । मनरेगा को खेती से जोड़ा जाएगा तो महिलाओं को भी इन योजना का फायदा मिल सकेगा ।
इस अभियान के तहत डोईवाला क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में बैठक की जाएगी व बेरोजगार लोगों को मनरेगा से जोड़ा जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मंगल दल अध्यक्ष कमलजीत कौर,अंजू,शशी,साहिस्ता,दीपा, पिंकी,सोनी,सरजीत कौर,मलकीत कौर,गंगोत्री,बलवीर कौर,मनप्रीत कौर,हरविंदर कौर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, सतनाम सिंह, अनुज कन्नौजिया आदि उपस्थित थे ।