डोईवाला-
उत्तराखंड के पंजीकृत श्रमिकों के लिए श्रम विभाग द्वारा बांटी जा रही खाद्यान्न किट का वितरण आज डोईवाला में भी किया गया बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने आज केशव पुरी, राजीव नगर, प्रेम नगर सहित कई क्षेत्रों के पंजीकृत श्रमिकों को विभाग द्वारा दी जाने वाली कच्चे खाद्यान्न की किट वितरण की गई
आपको बता दें कि कोविड-19 में जारी लॉकडाउन में जहां लोगों का रोजगार प्रभावित होने कारण लोगों के सामने आर्थिक संकट की एक बड़ी समस्या थी जिसको लेकर सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बारे में विचार विमर्श के बाद विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत ने पंजीकृत श्रमिकों के लिए खाद्यान्न कीट वितरण के आदेश दिए थे।
जिसको लेकर लगातार श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिकों को राहत पहुंचाने में भरसक प्रयास कर रहा है जिसको लेकर उनके खातों में भी धनराशि दी गई है तो वहीं अब कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा उन तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।
जिसको लेकर कर्मकार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष विजय चौहान लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और सभी जगह श्रमिकों को खाद्यान्न मुहैया हो जाए इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर आज उनके द्वारा डोईवाला में भी खाद्यान्न का वितरण किया गया ।
आपको बता देंगे डोईवाला में अब तक हजारों लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है जिससे कि श्रमिक भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं आज खाद्यान्न वितरण के दौरान उनके साथ पूर्व सभासद विजय बख्शी ,भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नेगी ,सभासद प्रतिनिधि अवतार सिंह, राकेश नौटियाल, किशन कुमार, लल्लन साहनी,कमल सहित कई श्रमिक एवं भाजपा नेता उपस्थित रहे ।