श्रमिको को लगातार राहत पहुंचा रही सरकार - प्रियंका मनवाल

डोईवाला- आज बिचली जौली ग्रांट मैं श्रम विभाग द्वारा लगातार दी जा रही है ध्यान किट का वितरण  किया गया  जिसमें पार्टी की सभासद प्रियंका मनवाल  के निवास स्थान मैं श्रमिक कार्ड धारको को राशन किट दी गयी।


सभासद प्रियंका मनवाल ने कहा कि सरकार लगातार आम आदमी को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसके द्वारा आज श्रम विभाग द्वारा गरीब श्रमिकों के लिए खाद्य कीट वितरण किया जा रहा है।उन्होने   कहा कि श्रम विभाग लगातार श्रमिकों के हित के लिए कार्य कर रहा है उन्होंने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में सहयोग करने में मुख्य रूप से  विनीत मनवाल सभासद प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान राजकुमार पुण्डीर , पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ,भाजपा नेेेता विजय बख्सी, कमल गोला , एवम विशाल शर्मा   उपस्थित रहे ।