ऋषिकेश-
आज वीर भद्र मंडल द्वारा दुर्गा मंदिर मालवीय नगर में मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा। वे अपने सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटे। राजनीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा। वे अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अखंड एवं एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। उन्होंने एक देश एक विधान पर हमेशा से बल दिया।
साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 समाप्त कर उनके सपने को साकार किया है।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने में जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल , मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल एवं सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ, निर्भय गुप्ता, विपिन पंत, गोपाल रावत, राजीव गुप्ता, महावीर चमोली, रमेश चंद शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, राजेश कोठियाल, राहुल कुकरेती, राजेश्वरी देवी, गीता मित्तल, अलका चौधरी, किरण त्यागी, सदानंद यादव, चमन कौशल, सुशील शर्मा एवं मंदिर समिति अध्यक्ष पी पी भदौरा आदि उपस्थित थे।