डोईवाला-
आज डोईवाला विधानसभा के मिसरवाला क्षेत्र में राघव सर्जिकल एवं मेडिकल की होलसेल शॉप का आज उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने किया।
आपको बता दें कि डोईवाला क्षेत्र में डोईवाला निवासी अजय गुप्ता द्वारा एक सर्जिकल एंड मेडिकल होलसेल शॉप खोली गई है जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने किया इस दुकान में सभी प्रकार के सर्जिकल एवं मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में आम जनता को मिल पाएंगे ।
शॉप का उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने रिबन काटकर किया जिसके पश्चात शॉप के ओनर अजय गुप्ता व उपस्थित क्षेत्रवासियों द्वारा धीरेंद्र पवार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए धीरेंद्र पवार ने कहा कि यूूवाओं को अपने स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने चाहिए सरकार भी स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को लेना चाहिए और खुद का स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, युवा मोर्चा के नेता विशाल क्षेत्री, संपूर्णानंद थपलियाल, मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।