तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर दिया छात्रों ने धरना*

डोईवाला-


छात्रों द्वारा लगातार फीस बढ़ोतरी और इस महामारी में परीक्षा ना हो इसके विरोध में आज तीसरे दिन भी धरना दिया गया छात्र छात्राओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है सरकार फिर भी चुप्पी साधे बैठी है।


विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया कि अब छात्र लगातार आक्रोश में आते जा रहे हैं जल्दी छात्र-छात्राएं आमरण अनशन को मजबूर होंगे,


आसिफ हसन ने बताया की लगातार कई महाविद्यालय के पदाधिकारी संघर्ष कर रहे हैं फिर भी सरकार चुप्पी क्यों साधे बैठी है । उनको छात्र-छात्राओं की आवाज सुनाई नहीं दे रही है अगर जल्द ही हमारी यह बातें सुनी नहीं गई तो आमरण अनशन जल्द शुरू किया जाएगा,


ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज का कहना है की जब सभी वाहन बंद है तो छात्र-छात्राएं अपने घरों से महाविद्यालय परीक्षा देने कैसे आएंगे,


धरना देने में आरिफ अली, अर्चित गौतम, सतनाम सिंह, अमित कुमार, अनुज कनौजिया मौजूद रहे