डोईवाला-
डोईवाला विधानसभा में विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के माजरी ग्राम सभा के बालकुमारी में हो रही जंगली जानवरों से खतरा और जंगल के किनारे रह रहे लोगों को अंधेरा होने की वजह से हो रही तमाम दिक्कतों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा
डोईवाला में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य धीरेंद्र सिंह पवार ने सोलर लाइट को लगवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जिससे कि अब ग्रामीणों को अंधेरे से छुटकारा मिल सकेगा और वह उजाले में अपना जीवन यापन कर पाएंगे और जंगली जानवर भी अंधेरे का फायदा उठाकर अब आबादी क्षेत्र में आने से परहेज करेंगे।
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत आज कई सोलर लाइटों को लगवा कर ग्रामीणों को राहत दी है तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा की पेयजल किल्लत को समाप्त करने के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिस कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में ही कई करोड़ों की लागत से कई टुबेल बनकर तैयार हो गए हैं जिसका लाभ और आम जनता को जल्दी मिलने लगेगा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार ट्यूबवेल खोदे जा रहे हैं ।
व हैंड पंप को लगाने का काम तेज कर दिया गया है मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार खुद अपनी निगरानी में इन कार्यों को करवा रहे हैं इस कड़ी में उनके द्वारा आज भी पूजा अर्चना कर कई हैंडपंपों को लगाने का कार्य किया गया।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि डोईवाला विधानसभा विकास के पथ पर लगातार कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री जी डोईवाला विधानसभा के विकास को लेकर गंभीर हैं और आमजन को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और जरूरत की सभी सुविधाएं आम जन तक पहुंच पाए इस को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि यदि कोई भी ग्रामीण कि कोई जनहित की समस्या हो तो वह सीधे आकर भी उनसे मिल सकता है उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही डोईवाला विधानसभा एक नए रंग रूप में नजर आएगी उन्होंने बताया कि डोईवाला विधानसभा के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं जो कि जल्द ही धरातल पर उतर जाएंगी और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक आदर्श विधानसभा के रूप में डोईवाला विधानसभा देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से माजरी ग्रांट के मंडल अध्यक्ष राजकुमार वन पंचायत सलाहकार के उपाध्यक्ष करण वोहरा, खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी, ग्राम प्रधान अनिल पाल, पूर्व प्रधान ताजेंद्र सिंह सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।