अमर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी को मिले सम्मान - मोहित उनियाल

डोईवाला-


राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने लच्छीवाला डोईवाला स्थित अमर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी (गोरखा राइफल बटालियन) के परिवार से मुलाकात की ।


 


उन्होंने प्रदेश सरकार से वीर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी के सम्मान में उनके नाम पर शहीद द्वार तथा स्मारक बनाये जाने के साथ लच्छीवाला टूरिस्ट स्पॉट,लच्छीवाला फ़्लाईओवर या प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल का नाम रखने की मांग की।


 


उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 1971 को भारत - पाकिस्तान युद्ध में 13 लोगों को मार गिराने के पश्चात गोली लगने में लांस नायक गोवर्धन अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे । उन्हें मरणोपरांत वीरचक्र सम्मान प्रदान किया गया था । पूरे डोईवाला क्षेत्र में एक मात्र उन्हें ही वीरचक्र सम्मान मिला है । डोईवाला क्षेत्र के हर नागरिक को उन पर गर्व है । मगर अपनी जन्म भूमि लच्छीवाला,डोईवाला में उनको जो सम्मान मिलना चाहिए था वो आज तक नही मिल सका । उनकी पत्नी मंजू अधिकारी का कहना है कि उनको अपने पति पर नाज है । उनके बेटे अजय अधिकारी का कहना है कि उनको गर्व होता है कि उनके पिता ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं। 


 


उनियाल ने कहा कि हमारी उत्त्तराखण्ड सरकार से अपील है कि अमर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी जी के सम्मान में शहीद द्वार,स्मारक बनाये जाने के साथ लच्छीवाला टूरिस्ट स्पॉट,लच्छीवाला फ़्लाईओवर या प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल का नाम उनके नाम पर रखा जाए ।