छात्र-छात्राओं को पद्दोनित करने के संबंध में एनएसयूआई का महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन*

डोईवाला-


 


आज  डोईवाला एन.एस.यू.आई द्वारा राष्ट्रपति के नाम विश्वविद्यालयो की परीक्षाओं के संबंध में और छात्रों को पद्दोनित करने के संबंध में डोईवाला उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,


डोईवाला एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कोरोना संकटकाल मे छात्रों की क्लास नही चली औऱ आज विश्वविद्यालय परीक्षा की बात कर रहा है एक तो संकट का दौर चल रहा 12 लाख से ऊपर संक्रमित मरीज हो चुके है पर विश्वविद्यालय अभी परीक्षाओं को कराने में अड़े है,हमारी मांग है कृप्या छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पद्दोनित करे।


ज्ञापन देने में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ़ अली,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया व शाहरुख मौजूद रहे।।