डोईवाला-
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार कोरोना बचाव के साथ-साथ डेंगू को भी जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से प्रति सप्ताह बुधवार और शनिवार को पालिका क्षेत्रों में भ्रमण कर डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज नवनियुक्त तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में आज नगर पालिका के वार्ड संख्या 18 प्रेम नगर बाजार में डेंगू की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया व लोगों के घरों में जमा पानी,व गंदगी का बारीकी से मुआयना भी किया गया जिस पर लापरवाही बरतने वालों पर नगर पालिका द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई है तो वही लापरवाही बरत रहे लोगों को तहसीलदार ने जमकर फटकार भी लगाई है और आगे से पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है इसमें लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
तो वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नगरपालिका लगातार स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन उसके बावजूद भी जो लोग जानबूझकर अपने घरों के आसपास गंदगी एकत्रित कर कर डेंगू को न्योता दे रहे हैं उन लोगों पर नगर पालिका सख्त कार्रवाई करेगी आज जन जागरूकता अभियान में तहसीलदार रेखा आर्य अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ,सभासद सुनीता देवी, परमिंदर चौधरी अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।