गन्ने के भुगतान को अति शीघ्र करने को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना, कहा किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नही

डोईवाला-


 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हर गांव में जाकर क्षेत्रीय जन समस्याओं को उठाने के फैसले के बाद आज झबरावाला क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया एवं धरना दिया।


आज  काँग्रेस के हर गाँव में जाकर क्षेत्रीय समस्याओं को उठाने के कार्यक्रम के अंतर्गत आज रणजीत सिंह बॉबी के संयोजन व काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी जी के नेतृत्व में झबरावाला में गन्ना के बक़ाया का पूर्ण भुगतान व पट्रोल डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को कम करने के लिए एवं गन्ना का समर्थन मूल्य 600 रुपया घोषित करने को काँग्रेस जन व स्थानीय किसानो ने सांकेतिक धरना दिया।


धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है उनको अपनी फसल का उचित दाम भी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है कोरोना काल में किसान पहले से ही परेशान है तो वहीं सरकार गन्ने का भुगतान न करके किसानों पर दोहरी मार कर रही है कांग्रेश किसानों के साथ खड़ी है और सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा।


इस अवसर पर ख़ुर्शीद अहमद,  मोहित नेगी (ब्लाक अध्यक्ष), इंद्रजीत सिंह , राजवीर खत्री (नगर अध्यक्ष,) रविंद्र सिंह , नरेश , शुभम कंबोज सदस्य ग्राम पंचायत , यसुस अली , जसवीर सिंह , नागेन्द्र नागि, ज़ुल्फ़िकार अली , हरजिंदर सिंह , शमशाद , शकील अहमद , दीपक गुरविंदर सिंह , दिलबाग सिंह , सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।