हाथियों ने बढ़ायी किसानों की मुश्किलें, सुरक्षा दीवार तोड़ कर गन्ने की फसल को पहुंचा रहे नुकसान

डोईवाला-


गर्मियों के दिनों में राजाजी पार्क से सटे दूधली ,नागल ज्वालापुर, सिमलास ग्रांट के गांव में हाथियों द्वारा किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।


आपको बता दें कि  राजाजी राष्ट्रीय पार्क से हाथी निकल कर पार्क द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार को भी तोड़ कर आबादी क्षेत्र में आ जा रहे हैं और किसानों की खेती की फसल को नुकसान पहुुँच। रहे हैं खासकर गन्ने की फसल को हाथी पूरी तरह से बर्बाद कर दे रहे हैं जिससे कि किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है ।


क्षेत्रीय किसान उमेद बोरा ने बताया कि एक तो किसान को गन्ने का भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है तो वही हाथियों के आने से गन्ने की नई फसल  पूरी तरह बर्बाद हो जा रही है जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है तो वहीं किसानों को सही समय पर उचित मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने मांग की कि किसानों की फसलों का बीमा कराया जाए जिससे कि किसानों को किसी के आगे हाथ न फेलाने पढ़ें और हाथी या अन्य कोई  फसल को बर्बाद करें तो उन्हें उनका उचित मुआवजा मिल सके।


तो वही पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करण वोहरा ने राजाजी पार्क के अधिकारी को सुरक्षा दीवार  की मरम्मत करने के निर्देश दिए कि हाथियों को आने से रोका जा सके और किसानों की फसलों को बचा जा सके।