जिलाधिकारी देहरादून ने किया मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार बांध का निरीक्षण।

डोईवाला-


  मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जा रहे सूर्यधार बांध का आज जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


सूर्यधार बांध देेहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार मॉनिटरिंग करते आ रहे हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जा रहा है।


इस बांध के बनने से जहां हजारों की आबादी को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी। तो वहीं सिंचाई के पानी के लिए भी किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी ।


बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग का यह प्रोजेक्ट अगले माह तक चालू होने की उम्मीद है जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया है और यहां की व्यवस्था है जांची गई है।


जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव के स्थलीय निरीक्षण के दौरान वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करण वोहरा सहीत सिंचाई विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।