खबर का असर - छात्रों के धरने के बाद हरकत में आया विभाग, सिमलास ग्रांट में वाई फाई सेवा शुरू।

डोईवाला-


डोईवाला विधानसभा के सिमलास ग्रांट ग्राम सभा में हो रही बीएसएनएल की मोबाइल सेवा में दिक्कत व खराब कनेक्टिविटी के चलते पिछले 2 दिन पूर्व छात्रों एवं पूर्व प्रधान द्वारा दिए गए  का जबरदस्त असर देखने में आया है।


जिसके बाद बीएसएनल की टीम देर श्याम गांव में पहुंची और अपने उपकरण दुरुस्त करते हुए क्षेत्र को वाईफाई से जोड़ दिया गया है जिससे कि अब ग्रामीण हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा ले सकेंगे।


पिछले दिनों हुए धरने को हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाया गया जिस पर की हरकत में आए अधिकारियों ने देर शाम पूरे लाव लश्कर के साथ गांव में पहुंचकर वाई फाई चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को कनेक्टिविटी और बेहतर इंटरनेट सेवा देने के लिए अपने उपकरण लगाकर ग्रामीणों को राहत दी है।


जिससे कि छात्र-छात्राएं भी अब अपने ऑनलाइन क्लास तो को अच्छी तरह से कर पाएंगे तो वहीं अब लो कनेक्टिविटी की दिक्कत भी समाप्त हो जाएगी।


पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि छात्रों व हमारे द्वारा किया गया संघर्ष वह मीडिया के द्वारा इस मामले को उठाने से ही अधिकारी हरकत में आए हैं और इस पर कार्रवाई हो सकी है, उन्होंने कहा कि आगे भी जन समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जाएगा मौके पर उत्तराखंड प्रभारी बीएसएनएल अनिल अरोड़ा , अरविंद मौर्य सहित ग्रामवासी एवं छात्र उपस्थित रहे।