डोईवाला-
आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल संबंधी मांगों को लेकर ,पेयजल निगम देहरादून की अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया ।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि ग्राम नागल ज्वालापुर के बडोवाला गांव में टयूबवेल के माध्यम से नागल ज्वालापुर व सीमलास गांव में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है मगर समय समय पर खराबी अथवा ओवरहेड टैंक ना होने के चलते क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की किल्लत बनी रहती है । उक्त स्थान पर डोईवाला जल संस्थान के पास जगह की उपलब्धता है । सरकार समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही ओवरहेड टैंक का निर्माण करे व मौके पर स्थाई ऑपरेटर व चौकीदार की नियुक्ति करे । जिससे समस्या का निदान होगा ।
इसके साथ ही बुल्लावाला व झबरावाला में पानी की किल्लत की समस्या को लेकर टयूबवेल बनाने की मांग भी की गई । अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि डोईवाला क्षेत्र में जल्द ही इन योजनाओं की शुरुआत की जाएगी ।
ज्ञापन सौपने वालो में संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा,मारखंमग्रान्ट पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज व पदम कुमार उपस्थित रहे ।