नथुलि पहाड़ की सँस्कृति की प्रतीक : नेगी       

देहरादून-     


आज गढ़वाली गीत नथुली का विमोचन जैन धर्मशाला देहरादून में मुख्य अथिति विश्वजीत नेगी ,सन्दीप जैन, चन्द्रवीर गायत्री, गोपाल सिंघल, दुर्गा सागर के हाथों सँयुक्त रूप से हुआ।


गीत में नथुलि का जिक्र किया गया है जिसमें उतराखण्ड की नथुलि के आकर्षण व उसके महत्व को समझाया गया है गीत की रचना रोशन रावत ने की है गीत को संगीत भी रोशन रावत ने दिया है गीत को आवाज सुप्रसिध्द अभिनेत्री दुर्गा सागर ने दी।


इस मधुर गीत के विमोचन कार्यक्रम में मुख्याथिति विश्वजीत नेगी ने कहा की नथुलि पहाड़ की परंपरा व देव आभूषण है उन्होंने दुर्गा सागर की आवाज की भूरी भूरी प्रशंशा की साथ ही पत्रकारों के प्रयास को भी सराहना की।


श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सचिव व गढ़वाल प्रभारी चन्द्रवीर गायत्री के कार्यो से जहाँ पत्रकारिता जगत में उत्साह है वही कला जगत में भी गायत्री के प्रयास मील के पत्थर है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सन्दीप जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल सिंघल ने गीत रचना संगीत व गायिका के प्रयासों को बेहतर बताया गीत के फिल्माकंन से लेकर संगीत तक गीत दिलो में राज करेगा व उत्तरखण्ड राज्य को एक और मधुर गायिका मिल गई।


कार्यक्रम में सुरेंद्र कोहली, गोल्डी, रोशन रावत, ब्रिज पंवार, इला भट्ट, सुरेंद्र पटवाल, अंजलि समग्र नेगी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।