प्रकाश लोधी बने राहुल प्रियंका गांधी सेना के नगर अध्यक्ष।

डोईवाला-


  कुड़कावाला में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की एक बेठक हुई जिसमें सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने श्री ओम प्रकाश लोधी को डोईवाला नगर अध्यक्ष बनाया गया ।उनके साथ श्री नरेश कुमार पंवार को वरिष्ट उपाध्यक्ष ,श्री योगेश कुमार को महामंत्री डोईवाला नियुक्त किया श्री ओम प्रकाश और उनके साथियों को श्री सईद अहमद जमाल ,श्री पंकज राजपूत श्री दीपक राही श्री संजय श्री कुलदीप श्री हेमन्त उप्रेती द्वारा नियुक्ति पत्र दिये गए ।मैं श्री ओम प्रकाश और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ ।साथ ही अपने बहुत पुराने और अजीज मित्र श्री गोपाल शर्मा महामंत्री डोईवाला नगर कांग्रेस और अध्यक्ष शुगर मिल श्रमिक यूनियन


 का भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने डोईवाला में संगठन विस्तार में मेरा सहयोग किया