प्रकृति के निकट रहने के लिए वृक्ष लगाने का कार्य करे उत्तराखंडवासी -अरविंद पांडेय

डोईवाला -


 


   प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने आज दूधली इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया ।


 


उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वृक्ष लगाने चाहिए जितना हम प्रकृति के निकट होंगे उतने हम स्वस्थ होंगे और उतनी ही हमारी आयु लंबी होगी इस लोक डाउन के दौरान जितना प्रदूषण कम हुआ है उतना ही व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा हुआ हर व्यक्ति को चाहिए कि वह वृक्ष लगाएं और प्रदेश के साथ साथ ही अपने जीवन को भी स्वस्थ बनाएं ।


 


वृक्षारोपण के दौरान दूधली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  सहित तहसीलदार रेखा आर्य,  खंड विकास अधिकारी डोईवाला, महिला मंगल दल के अध्यक्ष सुषमा बोरा ,दूधली ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी ,प्रदीप सिंह, शेखर ज्याला, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेदबोरा, शकुंतला देवी, मंजू देवी, भगवान सिंह ,संजीव लोधी, विवेक बोरा, सागर बोरा, धर्मेंद्र सिंह नेगी आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।