सड़क चौड़ीकरण में नही होने देंगे किसी भी क्षेत्रवासी का अहित - रामकिशन , मुख्यमंत्री लगातार दे रहे विकास कार्य को गति विनय कंडवाल

 डोईवाला


डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के नए तहसील भवन बनने के स्थान के पास से जा रहे ग्रामीण मार्ग के चौड़ीकरण में स्थानीय निवासियों को प्रभावित ना होना पड़े इस आसंका को लेकर पूर्व प्रधान रामकिशन ने बताया कि नए तहसील भवन निर्माण के साथ-साथ ही डिग्री कॉलेज के पास से जा रहे मार्ग के चौड़ीकरण की भी कवायद अब तहसील प्रशासन द्वारा की जाने की गुंजाइश है।


जिसके चौड़ीकरण में स्थानीय ग्रामीणों की ओर चौड़ीकरण किए जाने की सुगबुगाहट को देखते हुए स्थानीय निवासी परेशान है इसी को लेकर आज ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि किसी भी ग्रामीण के हित की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी ।


तो वही उन्होंने सरकार के नुमाइंदों से मांग की है कि सरकार स्थानीय निवासियों के हित का ध्यान रखें और चौड़ीकरण अगर यदि आवश्यक ही है तो सड़क को दोनों तरफ से चौड़ीकरण किया जाए ना की आबादी क्षेत्र की तरफ एकतरफा चौड़ीकरण किया जाए ।


उन्होंने अपनी इस मांग से मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार एवं वन पंचायत उपाध्यक्ष करण वोहरा को भी अवगत कराया है ।


तो वही नगर मंडल के अध्यक्ष विनय कंडवाल ने भी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि किसी के साथ भी अहित नहीं होने दिया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी क्षेत्रवासी का अहित हुए बिना विकास कार्य में लगातार तेजी देने का प्रयास कर रहे हैं


 तो वहीं पूर्व प्रधान रामकिशन ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो इस और आंदोलन किया जाएगा लेकिन किसी भी क्षेत्रवासी का अहित नहीं होने दिया जाएगा और यदि जरूरत हुई तो मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। मौके पर नगर मंडल के अध्यक्ष विनय कंडवाल, हरविंदर सिंह सैनी, वहीद हसन ,सोनू ,साजिद ,मनजीत सिंह भूरे खा, अनूज जोशी आदि मौजूद रहे।