श्रमिक कार्ड के आंदोलन में मिली सफलता, 15 जुलाई से CSC सेंटर में बनेंगे श्रमिक कार्ड

देहरादून/डोईवाला- आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा श्रमिक कार्डो को डोईवाला सामान्य सेवा केंद्र,CSC सेन्टर में ही बनाने के लिए महीनों चल रहे आंदोलन को आगे बढाते हुए संगठन का प्रतिनिधि मंडल देहरादून स्थित कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में समन्वयक विजय चौहान से श्रमिको की समस्यओं को लेकर मुलाकात की । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने समस्या रखते हुए कहा की डोईवाला के श्रमिकों से श्रमिक कार्ड के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है और श्रमिको को कार्ड के लिए नेहरुग्राम, देहरादून आना पड़ रहा जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनका पूरा दिन खराब हो जाता है । हमारी मांग है डोईवाला में श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा सामान्य सेवा केंद्रों, CSC सेन्टर में शुरू की जाये जिससे श्रमिकों को समस्या से आज़ादी मिले ।


समन्वयक विजय चौहान ने कहा कि 15 जुलाई तक सभी CSC सेंटर में श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की जा रही है । मोहित उनियाल ने कहा की ये हमारे द्वारा चलाये गए आंदोलन की जीत है, यदि ऐसा होता है तो हम इसका जरूर आभार व्यक्त करेंगे । हम 15 जुलाई तक अपना आन्दोलन स्थगित करते हैं व उसके बाद भी यदि सुविधा शुरू नही की गई तो इस मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।


उनियाल ने कहा कि इस आंदोलन में मारखम ग्रांट पंचायत के सदस्य शुभम काम्बोज,पदम सिंह,मंजू देवी,रीना देवी,जावेद हसन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,राजीव गांधी पंचायत जिला संयोजक कमलजीत कौर,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव,गौरव मल्होत्रा ,स्वतंत्र बिष्ट,सभासद बलविंदर सिंह,शंकर मेहरालू,मोंटी सैनी,सतनाम सिंह द्वारा योगदान देने के लिए बहुत धन्यवाद । ये इन सब लोगों के द्वारा किये गए संघर्ष की जीत है । जनता के अधिकारों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ।