डोईवाला-
आज काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट के चांड़ी प्लांटेशन ग्राम , बालकवारि ग्राम व टोंगिया ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने की माँग को लेकर चांड़ी ग्राम में धरना दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री को उनकी विधान सभा में चुनाव के दौरान किए वादे कीं याद दिलाई ।
जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधान सभा में चांडी प्लांटेशन ग्राम व टोंगिया ग्राम है जिनको अभी तक राजस्व ग्राम का दर्जा नही मिला है जबकि मुख्यमंत्री ने चुनाव में घोषणा की थी ।हम माँग करते है की अपना वादा याद करे और इन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करे।
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि टोंगिया व चांडी प्लानटेशन ग्राम को इनका स्वामित्व का अधिकार दे जो मुख्यमंत्री जी का चुनाव के समय जनता से वादा था जिसके चार साल होने को है,लेकिन अभी तक वादा पूरा नही हुआ हैं ।
कार्यकर्ताओं व मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि वन ग्राम होने से उनके जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस कारण उनको और उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उन्होंने मांग की कि सरकार हमारे गांव को वन ग्राम से हटाकर राजस्व ग्राम घोषित करें।
इस अवसर पर काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी रणजीत सिंह ‘बॉबी’, जसवंत सिंह , प्रदीप सिंह , उप प्रधान माजरी ग्रांट, रामचंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुमार , संजय कुमार , नीरज , प्रदीप ,राजा रणवीर , सिंगा राम, जागीरीलाल , जयप्रकाश , सूरज, आशु , प्रमोद, किरण कुमार , प्रमोद कुमार , मनीष कुमार , आदि मौजूद रहे