युवाओ को की खेल सामग्री वितरित।। खिलाड़ियों में उत्साह

डोईवाला-अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए आज नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 12 सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने आज अपने क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए खेल सामग्री वितरित किए


उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलने की प्रतिभा तो बहुत है लेकिन आर्थिक अभाव के कारण वह खेल सामग्री नहीं एकत्र कर पाते हैं यही युवा हमारे देश का भविष्य है यही आगे बढ़कर एक अच्छे खिलाड़ी बने इसलिए एक पहल की गई है कि इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए इनकी मदद की जाए इसीलिए आज इन्हें खेल की किट वितरित की गई है और आगे भी कोई जरूरत पड़ेगी तो हमेशा मदद की जाएगी।


तो वहीं खेल सामग्री मिलने पर  क्षेत्र के युवाओं ने सभासद प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।