अठुरवाला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों व आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

डोईवाला-


अठुरवाला वार्ड संख्या 8 कोटी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों एवम आशा कार्यकत्रियों को मुख्यमंन्त्री  द्वारा प्रेषित किटों का वितरण कर उनके कोरोनाकाल की सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे  राज्यमंत्री  करन बोहरा व साथ में भाजपा डोईवाला नगर मंडल के अध्यक्ष विनय कंडवाल ,मंडल महामंत्री  मनवर नेगी ,वार्ड 7 के सभासद राजेश भट्ट ,वार्ड 8 सभासद संदीप सिंह नेगी एवम वार्ड 9 सभासद प्रदीप नेगी रहे।


कार्यक्रम का संचालन वार्ड 8 सभासद संदीप सिंह नेगी द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में  करन बोहरा  द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवम आशा कार्यकत्रियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवम किटों का वितरण किया ,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल  एवम महामंत्री मनवर नेगी  द्वारा सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।


क्षेत्रीय सभासद राजेश भट्ट,संदीप सिंह नेगी व प्रदीप नेगी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग रखी गई साथ ही सभी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।


इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक ज्योति रावत,सुपरवाइजर रामवतार जी,चंदा चौहान जी,कुसुम जी,माया,पवित्रा, रमेश, संगीता सकलानी आदि उपस्थित रहे।