डोईवाला-
समाजिक संस्था दृष्टिकोण समिति ने डोईवाला क्षेत्र में कोरोना काल मे भी तत्परता से कार्य कर रहे है मीडिया कर्मियों,तहसील कर्मी,शिक्षको व जीएमवीएन कर्मियों व होमगार्ड को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।।
संस्था के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी कोरोना वारियर्स का आभार जताते हुए कहा की महामारी के इस दौर में जब सभी अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहते है ऐसे मे भी अपने और अपने परिवार से अधिक समाज की सोचने वाले लोग ही असल मायने में वारियर्स है । दृष्टिकोण समिति ने सभी वारियर्स को आभार जताने व सम्मान देने के लिए कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र भेंट किया । उनियाल ने कहा महामारी से आज़ादी की इस लड़ाई में हर कोरोना वारियर के समर्पण को याद रखा जाएगा ।
इस मौके पर डोईवाला तहसील प्रशासन से उपस्थित रामलाल, अनुज प्रजापति, संजय भंडारी, अजय पांडे, मोनू, तथा शिक्षाविद से किशन सिंह पवार, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा एवं जीएमवीएन से देवराज सिंह, रमेश चंद शर्मा, संजय पैन्यूली, मीडिया से हरीश कोठारी,नवल यादव,संजय शर्मा,राजकुमार अग्रवाल,रजनीश सैनी,चंद्र मोहन कोठियाल,संजय राठौर, प्रीतम सिंह,महेंद्र चौहान,संजय अग्रवाल,राजेन्द्र वर्मा,जावेद हसन, पवन सिंघल,ओमकार सिंह,विजय शर्मा,अंजना गुप्ता,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय,भारत भूषण कौशल, आदि को कोरोना वारियर् प्रमाण पत्र दिया गया ।