डोईवाला-
मारखम ग्रांट के बुल्लावाला में सांसद निधि द्वारा स्ट्रीट लाइट स्वीक्रति को प्रतिनिधियों द्वारा अपने मनमाने ढंग से लगाने व वार्ड नंबर 5 को स्ट्रीट लाइट से पूर्ण रुप से वंचित रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है ।
सर्वेश कुमार ने बताया की मारखम ग्रांट वार्ड नंबर 5 को छोड़कर समस्त वार्ड में सोलर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाई गई है वार्ड नंबर 5 को छोड़कर प्रत्येक वार्ड में लगभग 100 मीटर की दूरी से भी कम दूरी पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है जिस व्यक्ति के द्वारा यहां स्ट्रीट लाइट लगाई है उक्त व्यक्ति द्वारा अपने जानकार वह अपनी पहचान व निजी आवास पर नुक्कड़ गली में स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैजबकि उक्त लाइटें सभी की इच्छा से लगाई गई हैं जो कि सरासर गलत है जिस कारण वार्ड नंबर 5 गलियां तथा मुख्य मार्ग पर एक भी लाइट नहीं लगी है
सर्वेश कुमार ने बताया कि जब हमने पूर्व प्रधान से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में यह कोई बात नहीं है जबकि पूर्व ग्राम प्रधान मारखम ग्रांट द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाते समय मौके पर चित्र भी खींच आए हैं मगर ना तो वार्ड नंबर 5 में लाइट लगाई गई और ना ही जनप्रतिनिधियों को पूछा गया इसी को लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश का माहौल है,
ज्ञापन देने में सर्वेश कुमार, गौतम कुमार, अमरीश, ओमप्रकाश कांबोज, गौरव, दीपक, अंकित, अतर सिंह, जितेंद्र ,गोपाल आदि मौजूद रहे।