जेसीबी मशीन हटाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, किया प्रदर्शन

नागनाथ पोखरी-


आज  लो.नि.वि. पोखरी द्वारा ज़िलासू -आली मोटर मार्ग से  जे .सी .बी. मशीन हटाने का ग्राम आली और कान्ड्ई के ग्रामीणो द्वारा विरोध किया गया।


जिसके क्रम मे ग्रामिणो द्वारा मसीन का रास्ता बंद किया गया ! ग्राम वाशियों का कहना है कि वर्ष 2010-11 मे कटी इस सड़क पर कुछ दिनों पहले जब विभागीय मसीन द्वारा मलवा सफाई का कार्य प्रारम्भ किया गया था ।


ग्राम आली के प्रधान तेजपाल बर्त्वाल और कांडई के प्रधान महावीर रावत ने कहा कि विभागीय लापरवाही और उदासीनता के कारण आज भी क्षेत्रीय जनता लंगासू तक 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने को मजबूर है।


नागनाथ पोखरी के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल ने कहा कि इस सड़क मार्ग के संदर्भ में पूर्व में भी लोक निर्माण विभाग नागनाथ पोखरी और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता की जा चुकी है उन्होंने शीघ्र ही सड़क पर कार्य प्रारंभ होने का आश्वासन दिया था लेकिन जब विभाग द्वारा सड़क पर कार्य शुरू करने के लिए मशीन भेजी गई तो उस मशीन को 2 दिन के बाद ही विभाग द्वारा वापस बुला दिया गया है।


जिससे कि ग्रामीणों में भारी असंतोष व रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग पोखरी का इस सड़क के संदर्भ में यही रवैया रहा तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।