डोईवाला-
मारखम ग्रांट के बुल्लावाला में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण बहुत समय से परेशान चल रहे हैं। जिसे आज उनका गुस्सा फूट पड़ा और आज ग्रामीण इकट्ठा होकर ट्यूबवेल पर पहुंचे और तालाबंदी कर दी।
ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कंबोज का कहना है की जब तक जल स्थान के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जायजा ना ले ट्यूबवेल का ताला ऐसे ही लगा रहेगा ।
मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज ,मनोज कांबोज, महेंद्र , धर्मेंद्र, लोकेश ,संदीप, दीपक रावत ,राजेंद्र तड़ियाल उपस्थित थे।