सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर जिला देहरादून के सभी शक्ति केंद्रों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

देहरादून-


भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर जिला देहरादून के सभी शक्ति केंद्रों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए


गए । श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि स्वच्छता से हम अनेकों बीमारियों को दूर भगा सकते हैं और इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र के क्षेत्र वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


 श्री शमशेर सिंह पुण्डीर ने बताया कि स्वयं उनके द्वारा मालदेवता में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया गया ।इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विपुल मन्दोली, मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष कलम सिंह रावत, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख इतवार सिंह रमोला, राजेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम बिष्ट, धीरज ठाकुर सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर विकास नगर में प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार जी ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा सहसपुर विधानसभा के अनेकों शक्तिकेन्द्र में आयोजित


स्वच्छता कार्यक्रम में विधायक श्री सहदेव पुंडीर जी ने प्रतिभाग किया। स्वच्छ्ता कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, अरुण कुमार मित्तल, जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी,शरद रावत,अमित डबराल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, राजेश जुगलान,विनोद कश्यप, मीता सिंह, सुमन काशव, मंडल अध्यक्ष विनोद कश्यप, सुखदेव फर्सवाण, अनुज गुलेरिया,नवीन रावत विनय कंडवाल, अरविंद चौधरी,अमर सिंह चौहान, राजकुमार राज, राजेन्द्र मनवाल, गणेश रावत सहित अनेकों मंडल अध्यक्ष व भाजपा पदाधिकारियों का सहयोग रहा।